विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर परिचर्चा आयोजित

विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर परिचर्चा आयोजित

By Kumar Ashish | June 12, 2025 6:33 PM

मधेपुरा . टीपी कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी की ओर से विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने किया. उन्होंने बताया कि बालश्रम के कारण लाखों बच्चों को भयानक भावनात्मक और शारीरिक शोषण का शिकार होना पड़ता है. इससे बच्चों का बचपन छीन जाता है और देश का भविष्य कुंठित होता है. इसलिए हमें बच्चों को उनका बचपन लौटाने का संकल्प लेना चाहिए. एनसीसी पदाधिकारी ले गुड्डु कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आइएलओ) घटकों और दुनियां भर के भागीदारों के साथ मिलकर विश्व बालश्रम विरोधी दिवस मनाता है. इसका उद्देश्य बाल श्रम की वैश्विक समस्या के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसे समाप्त करने के लिए समाधान विकसित करना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने की. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कुलपति प्रो बीएस झा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार के निदेशानुसार आयोजित किया गया है. मौके पर बीसीए विभागाध्यक्ष केके भारती व असिस्टेंट प्रोफेसर अखिलेश कुमार ने विचार व्यक्त किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है