रोगी कल्याण समिति की बैठक में निजी नर्सिंग होम व अस्पताल की व्यवस्था पर हुई चर्चा
रोगी कल्याण समिति की बैठक में निजी नर्सिंग होम व अस्पताल की व्यवस्था पर हुई चर्चा
मुरलीगंज.
प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने गुरुवार को प्रखंड रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) शासी निकाय की बैठक की. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. सर्वसम्मति से कई आवश्यक प्रस्ताव पारित किया गया. इस क्रम में समिति सदस्य रूपेश कुमार ने मुरलीगंज में संचालित निजी नर्सिंग होमों का मुद्दा उठाते हुये जानकारी मांगी कि प्रखंड क्षेत्र में कितने निजी नर्सिंग होम संचालित हैं, उनमें से किन-किन को स्वास्थ्य विभाग से वैध अनुज्ञप्ति प्राप्त है तथा क्या वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मानकों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना पंजीकरण व अनुज्ञप्ति के संचालित नर्सिंग होमों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि क्या रोगियों को दिया जा रहा भोजन स्वास्थ्य विभाग के मानक व मेनू चार्ट के अनुरूप है. यदि ऐसा नहीं है, तो समिति द्वारा निरीक्षण किया जा सकता है. वहीं आशा के तबादले की प्रक्रिया को लेकर भी उन्होंने आपत्ति जतायी और कहा कि तबादले से संबंधित सूचना समिति के सदस्यों को भी उपलब्ध करायी जानी चाहिए. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार, बीएचएम संजीव कुमार सिन्हा, बीसीएम राजीव कुमार, समिति सदस्य रूपेश कुमार गुलटेंन, सुबोध कुमार, मुकेश सिंह, सुबोध ऋषिदेव, बंदना कुमारी, मीरा देवी, ओबीसी मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज मंडल, मुरलीगंज ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धीरज वर्मा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
