सरकार की कुव्यवस्था के खिलाफ परिचर्चा आयोजित
सरकार की कुव्यवस्था के खिलाफ परिचर्चा आयोजित
मधेपुरा.
काला दिवस के अवसर पर मंगलवार को एआइकेएस के तत्वावधान में टीकेएसडीआर आश्रम में सरकार के खिलाफ परिचर्चा का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता गणेश मानव ने की. उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर 2008 की भयंकर बाढ़ के आने से सरकार के लापरवाही से हजारों घर उजरा हजारों मवेशी की मौत हुई. सैकड़ों लोगों की जान गयी. करोड़ों की संपत्ति बर्बाद हुई. मधेपुरा के बाढ़ पीड़ित जनता सीपीएम के नेतृत्व में समाहरणालय में प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान नीतीश सरकार के डीएम के आदेश पर लाठियां चली. सैकड़ों लोग घायल हुये. सैकड़ों साइकिल लूटी गयी, कस्टडी हुआ जो घटना बाढ़ के समय हुई. वह आज भी है. जब सरकार के महंगाई भ्रष्टाचार व अशिक्षा बेरोजगारी नाला निर्माण में धांधली के विरुद्ध आंदोलन होता है. तब सरकार लाठियां चलवाती है. केस में फंसाया जाता है. इसलिये आज के इस काला दिवस पर हमलोग संकल्प लेते हैं कि इस जन विरोधी सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ एवं सबको भोजन, वस्त्र, आवास, शिक्षा चिकित्सा के लिए अंतहीन संघर्ष करेंगे. परिचर्चा को शिक्षाविद मदन यादव, सियाराम यादव, मयंक, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, राजदीप यादव, ई पुरुषोत्तम कुमार, रमेश कुमार रमन, विनीता भारती, नूतन भारती जैसे दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
