जीविका दीदियों ने घर-घर पहुंचाया मतदान का संदेश
जीविका दीदियों ने घर-घर पहुंचाया मतदान का संदेश
मधेपुरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग के निर्देशन में मंगलवार को मधुवन जीविका, उदाकिशुनगंज द्वारा व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत प्रेम जीविका महिला ग्राम संगठन, जीवछपुर, गम्हरिया व विषवारी पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 302 व 303 पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किये गये. जहां जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये मतदान के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया. साथ ही ग्वालपाड़ा प्रखंड के विभिन्न ग्राम संगठनों में भी जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैलियां, समूह बैठकों व संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया. दीदियों ने नारे लगाये. “पहले मतदान, फिर जलपान”, “वोट डालना हमारा अधिकार है”, “हर वोट लोकतंत्र की ताकत है”. जिनसे वातावरण जन-जागरूकता से गूंज उठा. जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जीविका दीदियां समाज के हर वर्ग को प्रेरित कर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
