विकसित भारत क्विज 31 तक

विकसित भारत क्विज 31 तक

By Kumar Ashish | October 18, 2025 6:12 PM

मधेपुरा.

माय भारत पोर्टल व माय गवर्मेंट पोर्टल पर ऑनलाइन आयोजित विकसित भारत क्विज की अंतिम तिथि 15 से बढ़ाकर 31 अक्तूबर तक कर दी गयी है. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि क्विज का उद्देश्य विद्यार्थियों को नेतृत्व व अपनी प्रतिभा का मंच देना है. इसलिये सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों व प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया है कि वे विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार करें और अपने-अपने विद्यार्थियों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने बताया कि क्विज सभी में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगाया गया है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है