प्रत्येक बूथ से होने वाले वेबकास्टिंग की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा व रणनीति पर परिचर्चा

वरीय नोडल पदाधिकारी अनिल बसाक की अध्यक्षता में निर्वाचन कोषांग की बैठक डीडीसी कार्यालय वेश्म में आयोजित की गयी.

By Kumar Ashish | October 25, 2025 6:37 PM

मधेपुरा. वरीय नोडल पदाधिकारी अनिल बसाक की अध्यक्षता में निर्वाचन कोषांग की बैठक डीडीसी कार्यालय वेश्म में आयोजित की गयी. बैठक में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र से होने वाले वेबकास्टिंग की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा व आगामी रणनीति पर परिचर्चा की गयी. सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश डीडीसी द्वारा दिया गया. बैठक में डीईओ, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता व उदाकिशुगंज सहित जिले के सभी मोबाईल नेटवर्क सेवा प्रदाता यथा- बीएसएनएल, एयरटेल, जीओ व वीआई के जिला प्रतिनिधियों व वेबकास्टिंग कार्य हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा चयनित एजेंसी के जिला समन्वयक उपस्थित थे. बैठक के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर विद्युत सॉकेट की व्यवस्था, निर्वाध विद्युत आपूर्ति, कैमरों का अधिष्ठापन, मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धि, कर्मियों का प्रशिक्षण, वेबकास्टिंग का सफल संचालन व पूर्ण परीक्षण की तैयारियों विधान सभा स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना व इससे संबंधित तैयारियां सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन अनुश्रवण वरीय नोडल पदाधिकारी के द्वारा की गयी व एजेंसी के समन्वयक को निर्वाचन विभाग द्वारा तय सभी समय-सीमा का अक्षरशः अनुपालन करने का सख्त निर्देश देते दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है