बिजली चोरी पर लगेगा अंकुश,विभाग ने शुरू की उपभोक्ता टैगिंग प्रक्रिया
बिजली चोरी पर लगेगा अंकुश,विभाग ने शुरू की उपभोक्ता टैगिंग प्रक्रिया
उदाकिशुनगंज. बिजली चोरी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभाग ने सख्त कदम उठाते हुये उपभोक्ता टैगिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत सभी बिजली उपभोक्ताओं को उनके संबंधित ट्रांसफाॅर्मर से टैग किया जा रहा है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य बिजली चोरी को रोकना व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाना है. जानकारी के अनुसार के सबसे पहले ट्रांसफाॅर्मर पर लगे मीटर से जुड़े सभी उपभोक्ताओं की पहचान की जा रही है. चाहे उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से जुड़े हों या नॉन-स्मार्ट मीटर से, सभी को उसी ट्रांसफाॅर्मर के साथ टैग किया जा रहा है. इससे भविष्य में यदि किसी भी उपभोक्ताओं द्वारा बिजली चोरी की जाती है, तो उसे आसानी से चिन्हित कर कार्रवाई की जा सकेगी. मौके पर बिजली विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार, दीपक कुमार, राजीव रंजन, जय कुमार एवं उदाकिशुनगंज के सभी प्रशाखाओं के कनीय विद्युत अभियंता मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया कि टैगिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिजली चोरी पर हद तक लगाम लगेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
