स्नातक निर्वाचन में मतदाता बनने की प्रक्रिया को सुलभ बनाने की रखी मांग

स्थानीय निवासी तुरबसु ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त, आरओ सह प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया, प्रमंडलीय आयुक्त कोसी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मधेपुरा को पत्र लिखकर स्नातक निर्वाचन में मतदाता बनने की वर्तमान प्रक्रिया की जटिलता को दूर करने की मांग की है.

By Kumar Ashish | October 26, 2025 6:34 PM

मधेपुरा. स्थानीय निवासी तुरबसु ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त, आरओ सह प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया, प्रमंडलीय आयुक्त कोसी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मधेपुरा को पत्र लिखकर स्नातक निर्वाचन में मतदाता बनने की वर्तमान प्रक्रिया की जटिलता को दूर करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था आम स्नातक पास नागरिकों के लिए न सिर्फ अव्यवहारिक और खर्चीली है, बल्कि यह प्रक्रिया धनबल को बढ़ावा देने वाली भी बन गयी है. तुरबसु ने अपने पत्र में बताया कि वर्ष 2026 में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रस्तावित है, लेकिन मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि अधिकांश पात्र नागरिक मतदान से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की वर्तमान नीति उसके ही आदर्श वाक्य एक भी मतदाता छूटे ना के विपरीत है. पत्र में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विधान परिषद (शिक्षक/स्नातक) चुनाव की जानकारी सीमित लोगों तक ही पहुंचती है, इससे आम नागरिकों की भागीदारी बाधित होती है. प्रमाणपत्रों का राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन और आवेदन की ऑफलाइन जमा प्रक्रिया बेहद कठिन और खर्चीली है. यह व्यवस्था आयोग की जिम्मेदारी को मतदाता पर थोपने जैसा है, जबकि तकनीकी रूप से यह कार्य अब आसान हो चुका है. उन्होंने सुझाव दिया कि आयोग चाहे तो विश्वविद्यालयों से स्नातक पास अभ्यर्थियों का डेटा प्राप्त कर बीएलओ के माध्यम से सत्यापन करा सकता है. साथ ही, आम चुनाव की तरह इसे डिजिटल और सुलभ प्रणाली में जोड़ा जा सकता है, जिससे हर पात्र नागरिक बिना परेशानी मतदाता बन सके. प्रेसवार्ता में एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव, राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती, छात्र राजद जिला अध्यक्ष निखिल कुमार, छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है