एमएलसी ने की शिक्षकों के अंतर्जिला स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग
एमएलसी ने की शिक्षकों के अंतर्जिला स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग
मधेपुरा. विधान पार्षद अजय कुमार सिंह ने बिहार सरकार पत्र भेज कर कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा अंतर्जिला स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार समय पर किया था. बड़ी संख्या में शिक्षकों का स्थानांतरण किया जा चुका है, लेकिन अभी भी हजारों शिक्षक स्थानांतरण सूची में शामिल नहीं हो पाये हैं. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक कठिन पारिवारिक, चिकित्सीय अथवा आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. कई शिक्षक अपने परिवार से दूर रहकर कार्य कर रहे हैं, जिससे कार्यकुशलता व मानसिक स्थिति दोनों प्रभावित हो रही है. एमएलसी ने शेष हजारों शिक्षकों का अंतर्जिला स्थानांतरण पूर्ण कराने व पात्र व प्रतीक्षारत शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर अवसर प्रदान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
