नकली खाद-कीटनाशक व महंगे बीज बिक्री पर रोक लगाने की मांग

नकली खाद-कीटनाशक व महंगे बीज बिक्री पर रोक लगाने की मांग

By Kumar Ashish | December 4, 2025 6:24 PM

राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनोज यादव ने डीएम से की शिकायत मधेपुरा. राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह पूर्व मुखिया मनोज यादव ने जिले में किसानों को हो रही आर्थिक क्षति को लेकर जिला पदाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि बाजार में खाद नकली बेची जा रहा है तथा कीटनाशक दवाइयों की गुणवत्ता भी संदिग्ध है. इसके कारण किसानों की फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि मक्का बीज के पैकेट पर निर्धारित एमआरपी से 400 से 500 रुपये तक अधिक वसूला जा रहा है. यह सीधी लूट है एवं किसान मजबूरी में महंगा बीज खरीदने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी अनियमितताएं किसानों की मेहनत पर पानी फेर रही हैं. उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि पूरे प्रकरण की जांच करायी जाए एवं नकली खाद-कीटनाशक बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाय. साथ ही बाजार में एमआरपी के अनुसार ही बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. मनोज ने कहा कि किसान राष्ट्र की रीढ़ हैं एवं उनके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी अस्वीकार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है