उदाकिशुनगंज में फर्जी नर्सिंग होम संचालक पर कार्रवाई की मांग
उदाकिशुनगंज में फर्जी नर्सिंग होम संचालक पर कार्रवाई की मांग
उदाकिशुनगंज.
अनुमंडल मुख्यालय के चौसा रोड स्थित चंद्रकांता कॉलेज के समीप लाडो हेल्थ केयर सेंटर नामक निजी नर्सिंग होम के संचालक पर कार्रवाई की मांग की गयी है. इस संदर्भ में बिहारीगंज के गोरपार गांव के दुर्गानंद यादव ने पीएचसी प्रभारी, जिला पदाधिकारी, सीएस, स्वस्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री को आवेदन भेजकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अंकित सौरभ सौरभ ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. आवेदन में जिक्र किया कि निजी नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग के मानक के अनुरूप काम नहीं हो रहा है. इस नर्सिंग होम का संचालन कथित डॉ पूनम देवी और उसके पति ललन यादव द्वारा संचालित किया जा रहा है. इन दोनों दंपति के पास चिकित्सक का डिग्री प्राप्त नहीं हैं. इस नर्सिंग होम में कुछ दूसरे जगह के डाॅक्टर का नाम अंकित कर रखा गया है, जबकि दूसरे जगह डाॅक्टर कभी इस निजी नर्सिंग होम में नहीं आते है. विभाग के पदाधिकारियों के आंखों में धूल झोंकने के लिए निजी नर्सिंग होम में दूसरे जगह के चिकित्सक का महज नाम अंकित किया गया है. नर्सिंग होम में विभागीय मानक को पूरा नहीं किया जा रहा है. इस नर्सिंग होम में धड़ल्ले से ऑपरेशन कर प्रसव किया जाता है, जबकि ऑपरेशन के लिए डाॅ पूनम देवी के पास उपयुक्त डिग्री प्राप्त नहीं हैं. फिर भी इनके द्वारा आपरेशन किया जाता है. इतना ही नहीं नर्सिंग होम में मरीजों का आर्थिक शोषण किया जाता है. नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक भी नहीं है. कुछ लड़के को रखकर एनआइएसयू का काम कराया जाता है. मरीजों को डरा धमका कर नवजात शिशु में कोई बीमारी होने का बहाना कर जबरन एनआइएसयू में शिशु को रखा जाता है. जहां मरीज परिजन से रुपये ऐंठने का काम किया जाता है. नर्सिंग होम के अंदर में इनका दवा दुकान भी संचालित है. जहां मरीजों को उनके आवश्यकता से ज्यादा दवा दिया जाता है. कुल मिलाकर यह नर्सिंग होम फर्जी तरीके से संचालित हो रहा है. जहां मरीजों का शोषण किया जा रहा है. इस नर्सिंग होम की जांच से सबकुछ साफ हो जायेगा. मामले में कार्रवाई की मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
