बाबा मंदिर के विकास व सौंदर्यीकरण को ले योजनाओं को लागू करने का लिया फैसला

बाबा मंदिर के विकास व सौंदर्यीकरण को ले योजनाओं को लागू करने का लिया फैसला

By Kumar Ashish | November 20, 2025 6:52 PM

सिंहेश्वर.

बिहार के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंहेश्वर मंदिर में विकास व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए कई कदम उठाये गये हैं. मंदिर के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग के साथ-साथ सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति ने मिलकर कई योजनाओं को लागू करने का फैसला लिया है. इन योजनाओं का उद्देश्य मंदिर की धार्मिक गरिमा को बनाये रखते हुये श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है.

बैठक की अध्यक्षता डीएम तरणजोत सिंह ने की. इसमें मंदिर के अंदर तीन स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगाने का निर्णय लिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. इसके अलावा, मंदिर परिसर में अलग-अलग स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगाने के लिए जगह चिन्हित की गयी है. यह कदम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करेगा. मंदिर न्यास समिति ने इस बैठक में शादी-विवाह की अनुमति भी दी है. इससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि मंदिर परिसर में सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी आसान हो सकेगा. इससे स्थानीय समुदाय व पर्यटकों दोनों को लाभ होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि दान से प्राप्त घंटा-घंटी की बिक्री की जायेगी, इससे मंदिर के वित्तीय संसाधनों में वृद्धि हो सके. साथ ही मंदिर में तीन हाई मास्क लाइटें लगाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जायेगा.

अतिक्रमण की समस्या का समाधान करने के लिए भी सख्त कदम उठाये गये हैं. अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया गया है ताकि मंदिर का क्षेत्र सुरक्षित व स्वच्छ बना रहे. इसके साथ ही पूजा भोग का भुगतान करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी है. मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में बैंक का एटीएम भी स्थापित किया जायेगा ताकि श्रद्धालु अपने आवश्यक कार्य आसानी से कर सकें.

बैठक में ये निर्णय लेने के बाद डीडीसी और मंदिर न्यास समिति के सचिव अनिल बसाक ने स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये गये. इसके साथ ही नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आदेश दिया. नेपाल से चढ़ाए गए पुराने नेपाली नोटों को कन्वर्ट करने का निर्देश दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं का आर्थिक लेनदेन आसानी से हो सके.

मौके पर डीडीसी, ओएसडी संतोष कुमार, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार खंडेलवाल, सदस्य योग नारायण राय, डॉ जवाहर पासवान, विजय कुमार सिंह, स्मिता सिंह, रोशन कुम ठाकुर, हरेंद्र मंडल और प्रबंधक भवेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है