रेलवे पटरी के किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

रेलवे पटरी के किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

By Kumar Ashish | November 21, 2025 6:16 PM

मुरलीगंज. सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर दीनापट्टी हॉल्ट से दक्षिण-पश्चिम तिरासी रामपुर के पास रेलवे पोल संख्या 12/13 के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिला. शव को देखकर स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने या ट्रेन दुर्घटना में हुई होगी. घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के पास से कोई पहचान पत्र, मोबाइल फोन या अन्य कागजात नहीं मिला. इससे उसकी पहचान संभव नहीं हो सकी. कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि यदि युवक यात्रा कर रहा होता, तो उसके पास कुछ न कुछ सामान होता. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि या तो वह ट्रेन से गिरा है या किसी ने धक्का देकर उसे पटरी के पास फेंक दिया होगा. मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पहचान के लिए 72 घंटों तक शव को संरक्षित रखा जायेगा. पुलिस विभिन्न दिशाओं में जांच कर रही है और आसपास के थाना क्षेत्रों को भी सूचना दी गयी है. ताकि शव की पहचान हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है