रेल लाइन किनारे मिला युवक का शव, मां ने हत्या का लगाया आरोप
रेल लाइन किनारे मिला युवक का शव, मां ने हत्या का लगाया आरोप
मुरलीगंज.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी परमेश्वर दास के 35 वर्षीय पुत्र डब्लू दास का शव बिहारीगंज-बनमनखी रेलखंड पर औराही–लोकाही के बीच संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ .शव के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट के निशान थे, जबकि एक पैर कटा हुआ था. परिजनों ने का कहा 14 दिसंबर की रात करीब दो बजे फोन के माध्यम से सूचना मिली कि डब्लू दास का शव रेलवे लाइन पर पड़ा है. जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक रेलवे पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज चुकी थी. मृतक की मां चुनिया देवी ने आरोप लगाया है कि बेटे की हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि डब्लू दास ने दो शादियां की थी. पहली शादी करीब पांच वर्ष पूर्व पूर्णिया जिले के बड़हारा थाना क्षेत्र के लोकाही चकला भटिया निवासी रविंद्र दास की पुत्री बबीता देवी से हुई थी, इससे उसे दो बेटियां और एक बेटा है. दूसरी शादी उसने करीब एक वर्ष पूर्व की थी, लेकिन वह महिला फिलहाल लापता बतायी जा रही है. चुनिया देवी के अनुसार डब्लू दास रोजी-रोटी के लिए हाल ही में चेन्नई गया था, जहां उसने मात्र दो दिन ही काम किया. इसके बाद पहली पत्नी बबीता देवी ने उसे फोन कर बुलाया. वह पत्नी को विदागरी कराने गया था. मां का आरोप है कि बबीता देवी लगातार उसे घर बुलाती थी एवं उसी ने साजिश के तहत उसकी हत्या करवा दी.
वहीं मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला ट्रेन से कटकर आत्महत्या का प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि डब्लू दास के पारिवारिक जीवन में तनाव था. बताया कि उसके पास घर लौटने के लिए पैसे नहीं थे, जिस पर पहली पत्नी ने उसके मोबाइल पर पैसे भेजे और वापस आने को कहा. लौटते समय पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
