अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पंजी के निरीक्षण को लेकर तिथि निर्धारित
अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पंजी के निरीक्षण को लेकर तिथि निर्धारित
मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह के निर्देशन में गठित जिला निर्वाचन व्यय व अनुश्रवण कोषांग द्वारा अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक अभ्यर्थी के व्यय पंजी का निरीक्षण कम-से-कम तीन बार किया जाना अनिवार्य है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के लिए तिथियों का निर्धारण किया गया है, जो इस प्रकार हैं. पहला निरीक्षण : 24 अक्तूबर 2025, दूसरा निरीक्षण : 30 अक्तूबर 2025, तीसरा निरीक्षण : चार नवंबर 2025 को है. इन तिथियों पर सभी अभ्यर्थी स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से अपने व्यय पंजी को झल्लू बाबू सभागार, डीआरडीए में प्रस्तुत कर सकते हैं. निरीक्षण के दौरान व्यय अभिलेखों की जांच व आवश्यक मार्गदर्शन जिला निर्वाचन व्यय व अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा. साथ ही निर्वाचन व्यय से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त करने या शिकायत दर्ज कराने के लिए 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. मतदाता व अभ्यर्थी 06476-222946, 06476-222947, 06476-222948, 06476-222949 दूरभाष संख्याओं पर संपर्क कर सकते है. यह पहल जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष व विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
