रामलीला के आठवें दिन दर्शकों की उमड़ी भीड़

रामलीला के आठवें दिन दर्शकों की उमड़ी भीड़

By Kumar Ashish | September 4, 2025 6:49 PM

सिंहेश्वर. बाबा नगरी सिंहेश्वर के रामजानकी ठाकुरबाड़ी में गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित रामलीला के आठवें दिन दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान रावण व अंगद के संवाद के साथ ही लक्ष्मण शक्ति का दृश्य मंच पर जीवंत हुआ. इस दिन, रावण के दरबार में अंगद ने राम से बैर त्यागकर सीता को वापस करने की सलाह दी. जिसे रावण ने नकार दिया. अंगद ने चुनौती दी कि यदि कोई दरबारी उनका पैर हटा सके तो श्रीराम की सेना बिना युद्ध के लौट जाएगी. लेकिन कोई भी वीर अंगद का पैर नहीं हिला सका. अंत में रावण ने खुद उठकर अंगद का पैर पकड़ा तो अंगद ने कहा, मेरा पैर क्यों पकड़ते हो, जाकर श्रीराम का चरण पकड़ो. इस संवाद के बाद युद्ध की तैयारी शुरू हुई. रावण की सेना के सेनापति मेघनाद और लक्ष्मण के बीच युद्ध हुआ, जिसमें लक्ष्मण मूर्छित हो गए. लंका के वैद्यराज सुषेन ने बताया कि लक्ष्मण को बचाने के लिए संजीवनी बूटी लानी होगी. हनुमानजी ने सूर्योदय से पूर्व द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी लाकर लक्ष्मण की मूर्छा को समाप्त किया. रामलीला का आयोजन छह सितंबर तक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है