सदर अस्पताल में उमड़ रही मरीजों की भीड़, मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे लोग
सदर अस्पताल में उमड़ रही मरीजों की भीड़, मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे लोग
मधेपुरा. तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है. मौसम का मिजाज बदलने से सदर अस्पताल में अब ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, जो बुखार के साथ थकान व संक्रमण से परेशान हैं. बच्चे से लेकर वृद्ध तक इसकी चपेट में आ रहे हैं. सदर अस्पताल प्रशासन ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले जहां औसतन 500 मरीज जिला अस्पताल आते थे, लेकिन अब मौसम बदलने से यह आंकड़ा 700 के पार हो गया है. बच्चे भी इससे प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि मौसम बदलते ही अब मरीज भी बढ़ने लगा है. बता दें कि एक-दो बारिश होने के बाद गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन कई बैक्टीरिया के पनपने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है. यह सीधे लोगों की सेहत को बिगाड़ रहा है. सिर्फ सदर असप्ताल में बीते 15 दिनों में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित करीब चार हजार मरीज उपचार के लिए आ चुके हैं, जिसमें सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर के अधिक हैं. इनमें से अधिकांश मरीजों के रक्त परीक्षण रिपोर्ट में प्लेटलेट्स की संख्या कम आ रही है, जिससे डेंगू संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
