लूट, आर्म्स एक्ट समेत 50 हजार का इनामी अपराधी बमबम हथियार के साथ गिरफ्तार
लूट, आर्म्स एक्ट समेत 50 हजार का इनामी अपराधी बमबम हथियार के साथ गिरफ्तार
एसटीएफ, डीआइयू व बिहारीगंज पुलिस ने की कार्रवाई बिहारीगंज. बिहारीगंज पुलिस ने बुधवार की संध्या एसटीएफ, डीआइयू टीम ने संयुक्त छापेमारी कर 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी बमबम को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक कट्टा, दो कारतूस, एक बाइक और चार मोबाइल बरामद किया. उसके साथ उसका सहयोगी शिवम कुमार भी पकड़ा गया है. प्रेसवार्ता के दौरान थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि बभनगामा चौक के पास शातिर अपराधी बमबम कुमार साथियों के साथ लूट व गंभीर अपराध की योजना बना रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. टीम के मौके पर पहुंचते ही दो बाइकों पर सवार पांच बदमाश पुलिस वाहन को देख फरार होने लगा. पुलिस ने पीछा कर सरौनी जाने वाली सड़क पर बेलाही नहर पुल के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को दबोच लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. बमबम कुमार पर लूट, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस का कहना है कि दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. छापेमारी दल में बिहारीगंज थानाध्यक्ष, एसटीएफ टीम, डीआइयू टीम, पुलिस बल व चौकीदार शामिल थे. दोनों गिरफ्तार बदमाशों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
