पीसीसी सड़क में आयी दरार, ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल

पीसीसी सड़क में आयी दरार, ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल

By Kumar Ashish | November 27, 2025 9:53 PM

निर्माण में अनियमितता व कमीशनखोरी का आरोप, शिकायत के बावजूद जांच के लिए नहीं पहुंचे अधिकारी बिहारीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गमैल पंचायत के वार्ड संख्या पांच में बनी ग्रामीण पीसीसी सड़क निर्माण के दो वर्ष बाद ही जर्जर हो गयी है. दरार आने से दो हिस्सों में बंट गयी है. पंचायत भवन के निकट मुख्य मार्ग बिहारीगंज-पुरैनी को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण गमैल मुखिया की योजना से कराया गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनने के कुछ ही समय बाद कई जगहों पर बड़े गड्ढे बन गए. ढलाई टूटकर उखड़ने लगी, जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गयी. सबसे बड़ी लापरवाही यह कि निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया, जिससे लोगों को यह जानकारी नहीं मिल पायी कि किस योजना से व कितनी प्राक्कलित राशि से सड़क निर्माण कराया गया था. निर्माण की गुणवत्ता पर निगरानी के लिए प्रखंड स्तर पर कनिष्ठ अभियंता की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि कमीशन के खेल में वास्तविक जांच नहीं हो पाती. सीधे भुगतान का निर्देश दे दिया जाता है. ग्रामीण अशोक सिंह उर्फ महोबिया ने बताया कि निर्माण के समय ही निम्नस्तरीय सामग्री और गलत तरीके से ढलाई की जा रही थी. रात के अंधेरे में मजदूरों से कार्य कराया गया, जिसके कारण कुछ ही दिनों में सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त होने लगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में स्थानीय बीडीओ को शिकायत पत्र दी गयी थी, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई अधिकारी स्थल निरीक्षण करने नहीं आया. ग्रामीणों ने विभागीय उदासीनता पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द सड़क मरम्मत व जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है