50 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो तस्कर फरार

शनिवार की संध्या करीब सात बजे मिठाई पुलिस शिविर के निकट एनएच-107 पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की.

By Kumar Ashish | October 12, 2025 9:48 PM

मधेपुरा. शनिवार की संध्या करीब सात बजे मिठाई पुलिस शिविर के निकट एनएच-107 पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने एक बोरे से एक सौ एमएल के 50 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किये. हालांकि, बाइक सवार दो तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, सहरसा से मधेपुरा की ओर एक अपाचे बाइक से दो युवक बोरे में नशीली कफ सिरप की खेप लेकर आ रहे थे. शाम करीब 6:40 बजे चेक पोस्ट पर पुलिस ने शक के आधार पर बाइक को रोकने का प्रयास किया. बाइक सवार युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता से बोरा छीन लिया गया. इसी दौरान दोनों तस्कर पुलिस को धक्का देकर मौके से फरार हो गये. विधानसभा चुनाव को लेकर मधेपुरा सीमा क्षेत्र में एनएच-107 पर मिठाई पुलिस शिविर के निकट सख्त निगरानी रखी जा रही है. यहां सहरसा की ओर से आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच पुलिस पदाधिकारी और सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा की जा रही है. मौके पर पुलिस पदाधिकारी देवेंद्र ठाकुर, रितेश कुमार, 112 टीम के सुभाष कुमार एवं संदीप कुमार, साथ ही दंडाधिकारी अमरेश कुमार मौजूद थे. पुलिस ने फरार तस्करों की पहचान के लिए अभियान तेज कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है