बगैर प्राक्कलन बोर्ड के हो रहा नाले का निर्माण
बगैर प्राक्कलन बोर्ड के हो रहा नाले का निर्माण
बिहारीगंज . बिहारीगंज नगर पंचायत कुश्थन वार्ड संख्या एक व वार्ड संख्या चार में बुडको विभाग द्वारा दो माह से नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन अब तक दोनों योजना स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया गया है. दोनों कार्य स्थल पर दो संवेदक द्वारा कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन दोनों संवेदक के द्वारा योजना स्थल पर प्राक्कलन से संबंधित बोर्ड नहीं लगाये जाने की वजह से लोगों को संबंधित योजना की जानकारी नहीं मिल रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि संवेदक व विभाग के पदाधिकारी की मिलीभगत से मनमने तरीके से कार्यों को अंजाम देते हैं. नाले का निर्माण बुडको द्वारा नगर पंचायत कुश्थन वार्ड संख्या एक में लगभग 54 लाख रुपये की राशि से कराया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वार्ड संख्या चार में लगभग 65 लाख रुपये से निर्माण कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बुडको विभाग के जेई को दी. शिकायत की नाला निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. नाली निर्माण नीचे की सोलिंग में पुराने ईंट व टूटी हुई ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सीमेंट, सरिया, बालू, ईंट घटिया किस्म का उपयोग कर रहे हैं. नाले की समतल ढलाई में सीमेंट की मात्रा कम दिया जा रहा है. सरिया भी स्टीमेंट के अनुसार नहीं दिया गया है. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल प्रयोग किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो कार्य से पूर्व बोर्ड को लगाया जाता है. तब लोग कार्यों की गुणवत्ता सहित अन्य चीजों को देखने लगते हैं. दोनों कार्य स्थल पर बोर्ड नहीं लगाया गया है, जबकि प्रावधान मुताबिक कार्य शुरू करने से पहले कार्य स्थल पर बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य है. इसमें निर्माण से संबंधित जानकारी देनी होती है. गत दो माह से योजना स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड लगाये बगैर कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. इसको लेकर कार्यों की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह उठाया जाता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
