डॉ अखिलानंद सिंह के निधन पर शोक

दर्शन परिषद बिहार की अध्यक्षा प्रो पूनम सिंह (पटना) के पति डाॅ अखिलानंद सिंह का 28 अक्तूबर, 2025 को नई दिल्ली में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया.

By Kumar Ashish | October 29, 2025 7:41 PM

मधेपुरा. दर्शन परिषद बिहार की अध्यक्षा प्रो पूनम सिंह (पटना) के पति डाॅ अखिलानंद सिंह का 28 अक्तूबर, 2025 को नई दिल्ली में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया. इस ह्दय-विदारक सूचना से पूरा दर्शन जगत मर्माहत है. उनके निधन पर बीएनएमयू के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी शोक व्यक्त किया है. पूर्व कुलपति प्रो ज्ञानंजय द्विवेदी ने बताया कि डॉ अखिलानंद का सहरसा, मधेपुरा व पूरे कोसी-सीमांचल क्षेत्र से गहरा लगाव था. उन्होंने वर्ष 2021 में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित दर्शन परिषद्, बिहार के 42वें वार्षिक अधिवेशन में भी भाग लिया था. अखिल भारतीय दर्शन परिषद् के सहसचिव डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि डॉ अखिलानंद बिहार के एक जाने-माने चिकित्सक थे और वे अपनी कर्तव्यनिष्ठ एवं सामाजिक सरोकारों के लिए जाने जाते थे. यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि वे दर्शन परिषद्, बिहार तथा अखिल भारतीय दर्शन परिषद् के अधिवेशनों में नियमित रूप से सहभागिता करते थे. शोक व्यक्त करते वालों में विभागाध्यक्ष डी पी मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार, डॉ. प्रत्यक्षा राज, डॉ. अली अहमद मंसूरी, डॉ. कृष्णा चौधरी, विनय कुमार, डॉ कुमार ऋषभ, डॉ मनोज कुमार ठाकुर, डॉ. श्याम प्रिया, सौरभ कुमार चौहान आदि के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है