स्वतंत्रता सेनानी स्व नरेश मिश्र की पत्नी के निधन पर जताया शोक

स्वतंत्रता सेनानी स्व नरेश मिश्र की पत्नी के निधन पर जताया शोक

By Kumar Ashish | April 22, 2025 6:28 PM

उदाकिशुनगंज . उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा निवासी स्वर्गीय नरेश मिश्र की 99 वर्षीय पत्नी गायत्री मिश्रा का निधन मंगलवार हो गया है. मालूम हो कि गायत्री मिश्रा पिछले कुछ दिन से बीमार थी, जिनका इलाज सिलीगुड़ी के निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा था. गायत्री मिश्रा अपने पुत्र जवाहर मिश्र, भरत मिश्र व रघुनंदन मिश्रा को पीछे छोड़ गयी. निधन पर प्रमुख अनोखा कुमारी, मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच मुन्नी देवी, पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा, गायत्री प्रज्ञा पीठ सुखासनी के संस्थापक जीतनारायण मेहता, अमित कुमार अनुज, सोना सिंह, राजेश गुप्ता, बसंत कुमार झा, लड्डू झा, नंदकिशोर सिंह, गनगन चौधरी, सुभाषचंद्र सिंह, अजीत मेहता, दिलीप मेहता, चतुर्भुज मेहता, रमेश मेहता, शिव मंडल, विनोद मंडल आदि ने शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है