कार्यों का निष्पादन समय-सीमा पर करें -उप समाहर्ता
कार्यों का निष्पादन समय-सीमा पर करें -उप समाहर्ता
मधेपुरा.
उप समाहर्ता स्थापना की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले के सभी कार्यालयों के प्रधान सहायकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें विभिन्न कार्यालयों से संबंधित स्थापना कार्य, वेतन/सेवांत लाभ, रोकड़ पंजी, सेवा पुस्तिका के अद्यतन व संधारण, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक विषयों की समीक्षा की. उप समाहर्ता ने सभी प्रधान सहायकों को निर्देश दिया कि कार्यालयी कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय-सीमा के भीतर सटीकता व नियमों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही व अनुशासन बनाये रखना आवश्यक है. किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनावश्यक विलंब अथवा नियमों की अनदेखी को गंभीरता से लिया जायेगा तथा दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उपस्थित प्रधान सहायकों से उनके-अपने कार्यालयों से संबंधित समस्याओं व सुधारात्मक सुझावों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. उप समाहर्ता ने समस्याओं के समाधान के लिए दिशा-निर्देश देते हुए समन्वय के साथ कार्य करने पर बल दिया. उक्त बैठक में जिले के सभी संबंधित कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
