ग्रामीणों ने सीएम व डीएम से की नाला निर्माण में धांधली की शिकायत

ग्रामीणों ने सीएम व डीएम से की नाला निर्माण में धांधली की शिकायत

By Kumar Ashish | December 4, 2025 6:39 PM

खबर प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में लगाया गया स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड बिहारीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हथिऔधा पंचायत वार्ड नंबर छह में नाला निर्माण में धांधली को लेकर खबर प्रकाशित होने के पांच दिन बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में योजना स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड लगाया. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से काम हो रहा है. हथिऔधा पंचायत वार्ड नंबर छह में षष्ठम राज्य वित्त आयोग नाला निर्माण में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीण मो आलम, मो इसो, मो महमूद आलम, ऐजाज, इस्लाम, भुट्टो आलम ने कहा कि वार्ड नंबर छह में पूर्व से निर्मित पक्का नाला का ढक्कन तोड़कर तीन नंबर ईंट जोड़कर नये नाला का निर्माण कराया जा रहा है. पूर्व में सात निश्चय योजना से यह कार्य कराया गया था. नाला की स्थिति अच्छी थी, जिसमें पक्के ढक्कन मजबूत थे. हाल के दिनों में पंचायत समिति के माध्यम से पक्की ढक्कन को तोड़कर इस पर तीन नंबर का ईंट जोड़कर निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसमें स्थानीय पदाधिकारी की मिलीभगत से मानक की अनदेखी की जा रही है. निर्माण कार्य अनट्रेंट मजदूरों द्वारा कराया जा रहा है, जिसे देखने अभियंता भी नहीं आते हैं. नाला निर्माण में धांधली की खबर छपने के बाद आनन-फानन में प्राक्कलन बोर्ड लगाया गया है, जिसमें योजना से संबंधित डिटेल में दर्शाया गया है कि योजना ग्राम पंचायत हथिऔधा वार्ड नंबर छह में कमली ऋषिदेव के घर से नजाम टेलर के घर तक नाला निर्माण कार्य की प्राक्कलित राशि 5,93,800 रुपया व योजना संख्या वर्ष 10/25-26 है. यह षष्ठम राज्य वित्त आयोग से निर्माणाधीन है, जिसका अभिकर्ता पंचायत शुभम गौरव है. ग्रामीणों ने इस योजना का उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है