वार्ड नंबर 14 में चलाया सफाई अभियान

वार्ड नंबर 14 में चलाया सफाई अभियान

By Kumar Ashish | December 18, 2025 6:41 PM

मधेपुरा. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 निवासी अवकाश प्राप्त स्वास्थ्य कर्मी हेमंत यादव व अधिवक्ता जनेश्वर प्रसाद यादव के घर के अगल-बगल कचरे का अंबार कई महीनों से भरा पड़ा था. वार्डवासियों की शिकायत पर कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी के निर्देश पर नगर परिषद सुपरवाइजर मो अनवर व विजय कुमार ने सफाई करवाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया. मौके पर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि वार्ड नंबर 14 वार्ड पार्षद विहीन वार्ड है. वार्ड पार्षद के लिए उपचुनाव जिला प्रशासन के द्वारा अब तक नहीं कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और सरकार के द्वारा दिए जाने वाली सुविधा से लोग वंचित हो रहे हैं. कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा कि साफ-सफाई के प्रति लोगों को भी जागरूक रहना चाहिए. सफाई अभियान में पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, वार्ड वासी रानी देवी, सुपरवाइजर मो अनवर, विजय कुमार, नप कर्मी राय, अनमोल कुमार, संजू देवी, जयमाला देवी, अरुणा देवी, छेदनी देवी, चिंटू मल्लिक, विनोद मल्लिक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है