नाटक बच्चों के रचनात्मक व भावनात्मक विकास को देता है बढ़ावा

जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर में नाट्य कार्यशाला में प्रत्येक रविवार के दिन प्रशिक्षण ले रहे बच्चे 17 नवंबर को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में नाटक के हुनर दिखायेंगे.

By Kumar Ashish | November 9, 2025 6:59 PM

17 को नाटक विधा में मधेपुरा का प्रतिनिधित्व करेंगे मानिकपुर के प्रतिभागी बच्चे मधेपुरा. जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर में नाट्य कार्यशाला में प्रत्येक रविवार के दिन प्रशिक्षण ले रहे बच्चे 17 नवंबर को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में नाटक के हुनर दिखायेंगे. बताते चले कि जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय नृत्य और नाटक विधा की प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर के बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया था. आगे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजना कुमारी की देखरेख में नाटक विधा की तैयारी चल रही है. प्रशिक्षण के लिए दूरदर्शन केंद्र पटना से ग्रेड प्राप्त रंगकर्मी और नाट्य निर्देशक विकास कुमार को आमंत्रित किया गया है. मौके पर नाटक प्रशिक्षक रंगकर्मी विकास कुमार ने कहा कि जिला में प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों को कार्यशाला में नृत्य और नाटक विधा की प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से सीमा भारती, आंचल कुमारी, डेजी कुमारी, प्रीती कुमारी, मेघा कुमारी, स्टीटी कुमारी आदि बच्चे प्रति रविवार के दिन चार घंटे कला की बारीकियां सीख रहे हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक व कार्यशाला संयोजक रंजना कुमारी ने कहा कि नाटक प्रशिक्षण में बच्चे अभिनय के गुर, आत्मविश्वास, कल्पनाशीलता व सामाजिक कौशल जैसे कई हुनर सीखते हैं. इसके अतिरिक्त वे आवाज़, शारीरिक भाषा व चेहरे के भावों का उपयोग करना सीखते हैं और अपनी भावनाओं को व्यक्त करना सीखते हैं. नाटक बच्चों के रचनात्मक व भावनात्मक विकास को बढ़ावा देता है. इसी उम्मीद के साथ नाटक प्रशिक्षण के लिए चर्चित रंगकर्मी विकास कुमार जी को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है