तालाब में डूबने से बच्चे की हुई मौत

तालाब में डूबने से बच्चे की हुई मौत

By Kumar Ashish | October 28, 2025 5:39 PM

चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिरौरी स्कूल के समीप छठ घाट बनाने के दौरान किनारे खेल रही बच्ची की डूबने से सोमवार को मौत हो गयी. मृतक बच्ची की पहचान चिरौरी पंचायत के वार्ड सात निवासी राजू पासवान की तीन वर्षीय पुत्री राधा कुमारी के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि सोमवार को तालाब के समीप घाट को बनाने के लिए ग्रामीण गये थे. इसी दौरान कुछ बच्चे भी खेलते-खेलते चल गये. इसी दौरान राजू पासवान की पुत्री राधा कुमारी गहरे पानी में चली गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है