स्थापना दिवस पर सेंट्रल बैंक की ओर से पेड़ लगायें जीवन बचाएं अभियान शुरू

स्थापना दिवस पर सेंट्रल बैंक की ओर से पेड़ लगायें जीवन बचाएं अभियान शुरू

By Kumar Ashish | December 15, 2025 6:24 PM

मधेपुरा. सेंट्रल बैंक

ऑफ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस पर बैंक की ओर से 15 दिसंबर से पेड़ लगायें जीवन बचाएं अभियान की शुरूआत की गयी. इस क्रम में शहर के टीपी काॅलेज स्थित सेंट्रल बैंक शाखा की ओर से सोमवार को मधेपुरा काॅलेज मधेपुरा के परिसर में पौधरोपण किया गया. प्रधानाचार्या डॉ पूनम यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य रहे डॉ अशोक कुमार, सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक मनु महर्षि उपस्थित थे. संस्थापक प्रधानाचार्य रहे डॉ अशोक कुमार व प्रधानाचार्या डॉ पूनम यादव ने सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक सहित उनके सभी बैंक कर्मियों व उनके सहयोगियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्यता व स्वच्छ वातावरण तैयार करने के निमित्त पौधरोपण जैसे चलायें गये महत्वपूर्ण कार्य सराहनीय है. सेंट्रल बैंक के स्थापना दिवस पर हर्ष प्रकट करते हुये सेंट्रल बैंक, टीपी काॅलेज के शाखा प्रबंधक मनु महर्षि ने कहा कि उनका बैंक अपने कस्टमर के प्रति जितनी जबावदेही के साथ बैंकिंग कार्य का संपादन करता है. ठीक उसी प्रकार प्राकृतिक सौंदर्यता व स्वच्छता पूर्ण माहौल के लिए भी निरंतर प्रयासरत हैं.

मौके पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य मेजर डॉ गौतम कुमार, प्रो सच्चिदानंद सचिव, प्रो ब्रजेश कुमार मंडल, प्रो मनोज भटनागर, प्रो मनोज कुमार झा, प्रो विवेकानंद विवेक, प्रो गजेंद्र यादव, आशीष कुमार, मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है