संविधान दिवस पर परिचर्चा सह सम्मान समारोह का होगा आयोजन
संविधान दिवस पर परिचर्चा सह सम्मान समारोह का होगा आयोजन
आजाद स्मृति सम्मान -2025 से सम्मानित होंगे समाजसेवी चंद्रशेखर मधेपुरा. आजाद पुस्तकालय के सचिव डॉ हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुधवार को आजाद पुस्तकालय के बैनर तले परिचर्चा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. मौके पर भारतीय संविधान के कल आज और कल विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. इसमें शहर के शिक्षाविद, समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता भाग लेंगे. मौके पर संविधान की सफलता और चुनौतियां विषय पर चिंतन मनन किया जायेगा. सचिव डॉ राठौर ने बताया कि मौके पर जिले के समाजसेवी, नायडू मेडीकेयर एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रशेखर को आजाद स्मृति सम्मान -2025 से सम्मानित किया जायेगा. इस संबंध में पुस्तकालय के आदर्श स्मृतिशेष अजीत पाल आजाद की दूसरी पुण्यतिथि पर आजाद पुस्तकालय के सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने इसकी आधिकारिक घोषणा की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
