लंफी बीमारी से मवेशियों की हो रही मौत
लंफी बीमारी से मवेशियों की हो रही मौत
ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में लंफी बीमारी का वायरस तेजी से फैल रहा है. कई पशु बीमार हो गये हैं. टीकाकरण की कमी के कारण यह स्थिति गंभीर हो गयी है. प्रखंड क्षेत्र के सुखासन बभनगामा टेमा भेला बेलाही सरौनी नोहर गांव में कई पशु इसकी चपेट में आ चुके हैं. कई बछड़े की मौत हो गयी है. बभनगामा वार्ड नंबर पांच निवासी पशु पालक मन्नू यादव ने बताया कि मंगलवार को बीमारी के कारण पशुओं के शरीर पर फफोले निकल आते हैं. त्वचा फटने लगती है एवं चकते उखाड़ जाते हैं. इसके कारण पशु चारा खाना बंद कर देते हैं. दुधारू पशु का दूध सुख जाता है एवं गर्भवती पशुओं का गर्भ नष्ट हो जाता है. गंभीर स्थिति में बछड़ों की मौत हो जाती है. उन्होंने बताया कि लंफी वायरस का टीकाकरण नहीं होने की वजह से यह बीमारी तेजी से फैल रही है. एक ओर जहां सरकार गरीब किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पशु वितरण कर रही है. वही दूसरी ओर यह बीमारी किसानों की कमाई व रोजी रोटी पर संकट खड़ा कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
