दुकान से नकदी समेत सामान की चोरी

बाजार में एक मिठाई दुकान में शनिवार की रात्रि अपना होटल चाय नाश्ता में चोरी हुई. दुकानदार शिवकुमार ने बताया कि दुकान को बंद कर अपने घर चले गये.

By Kumar Ashish | October 12, 2025 7:47 PM

शंकरपुर. बाजार में एक मिठाई दुकान में शनिवार की रात्रि अपना होटल चाय नाश्ता में चोरी हुई. दुकानदार शिवकुमार ने बताया कि दुकान को बंद कर अपने घर चले गये. जब रविवार को सुबह नौ बजे दुकान खोलने गये तो देखें कि मेरे दुकान के टट्टी को हटाकर हमारे दुकान से गल्ला से सात हजार नकद व रजनीगंधा सिगरेट मिठाई सन पापड़ी एवं अन्य समान, जिसकी कीमत करीब 15 हजार है. सभी सामान चोरी कर ली. दुकान में लगे सीसीटीवी चेक करने पर देखें कि शंकरपुर वार्ड 12 निवासी विजय कुमार ने मेरे दुकान का सारा सामान चोरी कर ली. शंकरपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. सीसीटीवी की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ————————- चार वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल शंकरपुर. एसटीएफ व शंकरपुर पुलिस ने चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर शंकरपुर थाना को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मौरा झरकाहा पंचायत के कोल्हुआ वार्ड 17 निवासी संजय यादव, सदानंद यादव, रामानंद यादव के उपर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वहीं लालो कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. सभी को सहरसा से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सभी के ऊपर जमीन विवाद को लेकर शंकरपुर थाना में केस दर्ज है. वहीं कोर्ट से वारंट जारी था. रविवार को कागजी कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है