पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज

पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज

By Kumar Ashish | December 26, 2025 6:53 PM

उदाकिशुनगंज.

थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बिजली चोरी के आरोप में पांच लोगों पर मामला दर्ज कराया. सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि उदाकिशुनगंज पश्चिमी के अंतर्गत अवर प्रमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में बिजली चोरी के विरूद्ध छापेमारी दल का गठन किया, जिसमें कनीय अभियंता दीपक कुमार, मानव बल बैचन पोद्दार, सुमन कुमार, पंकज कुमार, सौरभ सुमन शामिल थे. छापेमारी दल ने सबसे पहले बराही आनंदपुरा पंचायत के नेमुआ गांव वार्ड संख्या आठ के पणवती देवी के घर में छापेमारी की. इस दौरान चोरी की बिजली उपयोग करते पकड़ा. वहीं इसी पंचायत के वार्ड संख्या दो में अंगज महतो को बिजली चोरी करते पकड़ा. वहीं बुधमा वार्ड संख्या पांच के अशोक कुमार सिंह खेत में सीधे एलटी लाइन से तार जोड़कर मोटर चला रहा था. खाड़ा पंचायत के सिनबाड़ा गांव वार्ड संख्या 11 में रंजीत मुखिया को भी चोरी की बिजली उपयोग करते पकड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है