नाबालिग युवती को अगवा किये जाने के मामले में मामला दर्ज

नाबालिग युवती को अगवा किये जाने के मामले में मामला दर्ज

By Kumar Ashish | September 11, 2025 6:27 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत के सिंगारपुर गांव से एक नाबालिग युवती को अगवा कर लिया गया है. परिजनों ने इस संबंध में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. युवती की माता हदिशा खातून ने थाने में दिये आवेदन में देकर कहा कि 25 अगस्त को सौरबाजार थाना क्षेत्र के सिरहा गांव के फौजी कुमार शर्मा, अमरेंद्र शर्मा आदि ने नाबालिग पुत्री को अगवा कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवती की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है