मक्का लदा ट्रैक्टर गायब होने का मामला दर्ज

मक्का लदा ट्रैक्टर गायब होने का मामला दर्ज

By Kumar Ashish | December 16, 2025 6:42 PM

ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र अंतर्गत रेशना पंचायत के वार्ड नंबर सात बिशनपुर अरार निवासी राजीव दास ने अरार थाने में मक्का लदा ट्रक गायब होने का मामला दर्ज कराया है. राजीव ने बताया कि 10 दिसंबर को रेशना बाजार से मकई लोड कर ट्रक पानागढ़ (बंगाल) के लिए चला था. जो अभि तक बंगाल नहीं पहुंच पाया है. इस मामले को लेकर ट्रक चालक सहरसा निवासी पारस कुमार, बंगाल निवासी ट्रक मालिक अशोक मल्लिक, ट्रांसपोर्टर राजेश कुमार पिंटू के विरुद्ध अरार थाना में मामला दर्ज करवाया है. इस मामले को राजीव दास ने पानागढ़ बंगाल जाकर खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. ट्रक पर लगभग 25 टन मकई लदा हुआ था. थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है