बीएनएमयू ने पीजी दाखिले पर नाराजगी जतायी, खत्म हुई आखिरी तिथि
बीएनएमयू ने पीजी दाखिले पर नाराजगी जतायी, खत्म हुई आखिरी तिथि
नौ दिसंबर शाम चार बजे तक सभी कॉलेजों से मांगा गया था अद्यतन डेटा मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने पीजी में दाखिले, पेपर वेरिफिकेशन और नॉन-वेरिफाइड अभ्यर्थियों का पूरा ब्योरा नहीं भेजने पर गंभीर रुख अपनाया है. विश्वविद्यालय की ओर से सभी घटक महाविद्यालयों और विभागाध्यक्षों को भेजे गए पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि कई कॉलेजों में अब तक सीटें खाली रहते हुए भी अद्यतन डेटा नहीं भेजा गया है, जिसे कुलपति ने हल्के में लेने लायक मामला नहीं माना है. विश्वविद्यालय ने निर्देश दिया था कि सभी कॉलेज नौ दिसंबर 2025 को शाम चार बजे तक हर हाल में अद्यतन रिपोर्ट भेज दें, ताकि फर्जी दाखिले की आशंका वाली प्रविष्टियों को जांचकर रद्द किया जा सके. पत्र में कहा था कि बार-बार निर्देश के बाद भी कई कॉलेजों ने अब तक न तो एडमिटेड और न ही पेपर वेरिफाइड अभ्यर्थियों की सूची भेजी है, जिससे विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है. जिन कॉलेजों से डेटा मांगा गया था, उनमें टीपी कॉलेज मधेपुरा, पीएस कॉलेज मधेपुरा, आरजेएम कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज सहरसा, बीएनएमयू का पीजी विभाग और पीजी सेंटर सहरसा शामिल हैं. विभिन्न कॉलेजों से संबंधित विषय जैसे बॉटनी, केमिस्ट्री, भूगोल, हिंदी, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, इतिहास, संगीत, कॉमर्स, समाजशास्त्र समेत अन्य विषयों का डेटा तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि तय समय सीमा के भीतर जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर कार्रवाई तय है. रजिस्ट्रार अशोक कुमार ठाकुर ने कॉलेजों को चेतावनी देते हुए कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और फर्जी दाखिले के मामलों पर सख्त कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
