स्नातक द्वितीय व तृतीय खंड परीक्षा की तिथि घाेषित

स्नातक द्वितीय व तृतीय खंड परीक्षा की तिथि घाेषित

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:12 PM

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा स्नातक द्वितीय खंड व स्नातक तृतीय खंड परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा आठ जून से शुरू होगी.चार जुलाई को परीक्षा संपन्न होगी. उन्होंने बताया कि स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा नौ जून को शुरू होगी. 28 जून को संपन्न होगी. दो पाली में आयोजित होगी परीक्षा- परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक द्वितीय व स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी. चार ग्रुप में बांटे गये स्नातक के 28 विषय- स्नातक द्वितीय खंड व तृतीय खंड के 28 विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में हिस्ट्री, फिलॉसफी, एआईएच, एलएसडब्लू व म्यूजिक को रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, हिंदी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, पर्शियन व बंगाली विषय को रखा गया है, जबकि ग्रुप सी में पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, जॉग्राफी, होम साइंस व एंथ्रोपोलॉजी विषय को रखा गया है. साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथमेटिक्स (आर्ट व साइंस), जियोलॉजी, स्टैटिक्स (आर्ट व साइंस) व कॉमर्स विषय को रखा गया है. स्नातक द्वितीय खंड व तृतीय खंड के 28 विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में हिस्ट्री, फिलॉसफी, एआईएच, एलएसडब्लू व म्यूजिक को रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, हिंदी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, पर्शियन व बंगाली विषय को रखा गया है, जबकि ग्रुप सी में पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, जॉग्राफी, होम साइंस व एंथ्रोपोलॉजी विषय को रखा गया है. साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथमेटिक्स (आर्ट व साइंस), जियोलॉजी, स्टैटिक्स (आर्ट व साइंस) व कॉमर्स विषय को रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version