बाइक सवाद बदमाशों ने चार वर्षीय बालक का किया अपहरण

बाइक सवाद बदमाशों ने चार वर्षीय बालक का किया अपहरण

By Kumar Ashish | September 14, 2025 12:20 AM

बिहारीगंज. बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित राजगंज पंचायत के बैधनाथपुर टोला वाई दो में शनिवार को लगभग तीन बजे चार वर्षीय बालक के अपहरण की वारदात सामने आई है. राजगंज पंचायत बैधनाथपुर वाई संख्या दो निवासी पंकज कुमार मेहता की पत्नी गुड़िया देवी व उनके पुत्र आर्यन कुमार दोनों एक साथ अपने घर से कुछ ही दुरी पर खेत गया था. मां खेत देखने गयी व आर्यन कुमार सड़क पर ही खड़ा था. उसी समय लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो लोग रुके. उनमें से एक बदमाश उतर कर बालक आर्यन कुमार को जबरन खींच लिया व बाइक पर बिठाकर भाग गये. बालक की मां यह देखकर चिल्लाने लगी. इसके परिजन व ग्रामीण बाइक का पीछा करने लगे, लेकिन तेज रफ्तार से फरार हो गया. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. परिजन थाना पहुंचे व पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे उदाकिशुनगंज डीएसपी अविनाश कुमार व थानाध्यक्ष पहुंचे कर जांच पड़ताल की परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही अपह्त बालक को मुक्त कराया जायेगा. पुलिस ने सभी थानों में अलर्ट कर तलाश शुरू कर दी है. खबर लिखे जाते समय तक कोई सुराग नहीं मिला. थानाध्यक्ष अमित कुमार रंजन ने बताया कि तलाश की जा रही है. जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर अपह्त को मुक्त कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है