अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार छात्र की हुई मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार छात्र की हुई मौत
बिहारीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत पररिया गांव के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पररिया वार्ड संख्या चार निवासी बबलू साह के पुत्र हर्ष कुमार के रूप में हुई. हर्ष 10वीं कक्षा का छात्र था. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार हर्ष सुबह घर से बाइक लेकर डीजल लेने लक्ष्मीपुर पेट्रोल पंप पर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पुल के पास बाइक में अज्ञात वाहन चालक ने धक्का मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. मौके पर ही छात्र की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. इधर, अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. जल्द ही मामला का खुलासा हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
