बाइक व साइकिल में हुई टक्कर, घायल युवक की हुई मौत
बाइक व साइकिल में हुई टक्कर, घायल युवक की हुई मौत
कुमारखंड.
श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर महेश पंचायत स्थित रामनगर बाजार चौक पर मंगलवार की शाम बाइक व साइकिल में टक्कर हो गयी, जिससे परमानंदपुर पंचायत के वार्ड 11 निवासी पृथ्वी राम के 35 वर्षीय पुत्र बलराम कुमार राम घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने घायल को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. परिजनों ने आयुष मेडिकल नर्सिंग होम ले गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए मरीज को घर ले जाने की सलाह दी. रास्ते में ही बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के आवेदन पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
