राष्ट्रीय एकता शिविर में बिहार की टीम ने तीसरे दिन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लिया भाग

राष्ट्रीय एकता शिविर में बिहार की टीम ने तीसरे दिन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लिया भाग

By Kumar Ashish | December 24, 2025 6:54 PM

मधेपुरा.

असम के नलवाड़ी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर में बिहार की टीम ने तीसरे दिन बुधवार को जहां पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. वहीं जाट जटिन व झिझिया जैसे नृत्य के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों का भी प्रदर्शन किया. उक्त विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर डॉ गुनीन सैकिया ने बताया कि बिहार से आयी हुई राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम ने हर विधा में बेहतर प्रदर्शन किया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम की चर्चा करें या बिहार के दिये गये परिचय की इसके अलावा पोस्टर मेकिंग की तो हर गतिविधि में बिहार के स्वयंसेवकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का कार्य किया है. मालूम हो कि असम के नलवाड़ी स्थित कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत पुरातनाध्ययन विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. बिहार के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा व पूर्णिया विश्वविद्यालय के 10 सदस्य टीम साथ दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए प्रोफेसर प्रेमनाथ आचार्य के नेतृत्व में उपर्युक्त विश्वविद्यालय पहुंची हुई है. सांस्कृतिक गतिविधि में जहां अन्नू पांडे व आन्या ने कैसे खेलें जयबू सावन में कजरिया पर अपनी प्रस्तुति दी, तो वहीं वर्षा कुमारी ने तोहरे खातिर ब्रह्म बाबा झिझिया बनेलियों ने नृत्य कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुये तालियां बटोरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है