Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज के लंबित मामलों पर डीएम का बड़ा निर्देश, कहा- इतने दिन के अंदर मामलों को निपटाएं
Bihar Bhumi: मधेपुरा डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में दाखिल-खारिज, भूमिहीनों को भूमि आवंटन, ई-मापी और स्कैनिंग कामों की समीक्षा हुई. अधिकारियों को लंबित मामलों के जल्द निपटारे के निर्देश दिए गए ताकि राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता और गति लाई जा सके.
Ad
By Paritosh Shahi | June 9, 2025 11:16 PM
Bihar Bhumi: मधेपुरा जिलाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में राजस्व व आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी व सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में दाखिल खारिज की समीक्षा के क्रम में सीओ को निर्देश दिया गया कि 75 दिनों से अधिक लंबित दाखिल-खारीज पर कार्रवाई करते हुये लंबित मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे.
भूमिहीन परिवारों के लिए भी दिया निर्देश
तरनजोत सिंह ने आदेश दिया कि रेन बसेरा-2 के तहत भूमिहीन परिवारों को बसने के लिए भूमि का बंदोबस्ती पर्चा या वासगीत पर्चा समाहर्त्ता द्वारा दिये गये समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें. सभी सीओ को निर्देश दिया कि लंबित सीडब्ल्यूजेसी/एलपीए/एमजेसी का जवाब तैयार कर प्रतिशपथ पत्र दायर करना सुनिश्चित करें.
ई-मापी की समीक्षा के क्रम में ऑनलाइन मापी के लिए प्राप्त आवेदन का समीक्षा की गयी. इसमें मधेपुरा अंचल में सबसे अधिक मामला मापी के लिए लंबित है. समाहर्त्ता ने निर्देश दिया गया कि समय सीमा के अंदर मापी कर नापी प्रतिवेदन ऑपलोड करना सुनिश्चित करें. स्कैनिंग की समीक्षा के क्रम में चल रहे स्कैनिंग कार्य का सत्यापन कर्मचारी से कराते हुये सीओ को इसकी जांच कर स्कैंनिंग के लिए आपलोड कराने के लिए निर्देश दिया.
यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .