बीडीओ ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

बीडीओ ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

By Kumar Ashish | October 24, 2025 6:30 PM

सिंहेश्वर. महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को बीडीओ ज्योति गामी ने छठ घाटों निरीक्षण किया. बीडीओ ने बाबा मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा पोखर, सतोखर घाट, सुखासन घाट, करुआ घाट, लालपुर नदी घाट, सवैला घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, सुरक्षा प्रबंध व अन्य सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने पंचायत सचिवों, स्वच्छता कर्मियों तथा संबंधित विभागीय कर्मियों को निर्देश दिया कि घाटों की सफाई, समतलीकरण एवं कचरा निष्पादन कार्य समय पर पूर्ण किया जाए. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बीडीओ कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो इसको लेकर हर छोटी से छोटी बातों का भी ख्याल रखें. घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है