शिक्षा से सुरक्षा विषय पर बंदना की पाठशाला
शिक्षा से सुरक्षा विषय पर बंदना की पाठशाला
मधेपुरा. हॉली क्रॉस स्कूल की प्राचार्या डॉ बंदना कुमारी द्वारा संचालित बंदना की पाठशाला चली. यह प्रत्येक रविवार को कक्षा प्रथम से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं के अंग्रेजी बोल-चाल सिखाने के लिए निःशुल्क चलता है. यहां जिले भर के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालय के छात्र-छात्राएं अ्रग्रेजी सीखने आते हैं. आज जितिया पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. सभी महिलाएं निर्जला उपवास पर हैं. खुद प्राचार्या डॉ वंदना कुमारी ने भी सभी बच्चों के दीर्घायु के लिए यह व्रत रखा है. प्राचार्या ने कहा कि बच्चों की शिक्षा से सुरक्षा बिना शिक्षा के बच्चे की सुरक्षा कैसी होगी. दीर्घायु के साथ सही समय पर सही ज्ञान अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने हिंदी दिवस एवं जितिया पर्व की शुभकामनाएं दी तथा उन माता-पिता को भी महान व सहयोग बताया, जिन्होंने नियमित कक्षा के लिए बच्चों को पर्व पर भी पाठशाला भेजा. ज्ञात हो कि अब तक सभी छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी व्याकरण की बेसिक बातें सीखा दी गई है. प्राचार्या ने कहा कि कोसी क्षेत्र में अच्छी और सही भाषा के इस्तेमाल में कमियां है, जिसे ठीक करने के लिए प्रारंभिक कक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है. छात्र एवं छात्राओं में बेहतर भाषा विकास के साथ-साथ संस्कार भी अनुशासन में भी बेहतर बदलाव दिख रहा है. उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयास से एक भी छात्र यदि बेहतर करते हैं तो, वे एक कई हजार को बेहतर बनाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
