हर हाल में शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो बकरीद पर्व : एसडीएम
हर हाल में शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो बकरीद पर्व : एसडीएम
उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार को एसडीएम एसजेड हसन ने बकरीद पर्व को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें एसडीपीओ अविनाश कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड व थाना क्षेत्र के अधिकारी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम एसजेड हसन ने की. उन्होंने कहा कि बकरीद मिलजुल कर मनाना चाहिये. इससे आपसी सौहार्द बना रहता है. उन्होंने क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाएं की गयी है. जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. पर्व को लेकर सभी बीडीओ, सीओ, थाना व ओपी अध्यक्ष को निर्देश दिये. पर्व के दिन वह स्वयं क्षेत्रों का जायजा लेते रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 17 जून को बकरीद है. पर्व को लेकर पदाधिकारियों की जबावदेही तय की गयी है. शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. मुस्लिम बहुल गांव पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये. यह कहा गया कि जहां मंदिर और मस्जिद है, वहां चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करें. गड़बड़ लोगों के संबंध में अभी से ही पता लगाएं. क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ समन्वय बनाएं. इंटरनेट मीडिया पर ध्यान रखने की जरूरत है. इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई करें. पर्व में खलल डालने वालों पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा पर्व हर हाल में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होना चाहिए. इस मामले में विधि व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की समझौता नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
