मतदान को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

मतदान को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

By Kumar Ashish | November 3, 2025 6:02 PM

मुरलीगंज.

विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुरलीगंज की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत सीएचसी परिसर से हुई, जो मिडल चौक, हरिद्वार चौक, गोल बाजार व हाट बाजार होते हुये पुनः अस्पताल परिसर में संपन्न हुई. इस दौरान चिकित्सा कर्मियों, सेविकाओं, सहायिकाओं व आशा दीदियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया व शहरवासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया. रैली में प्रतिभागियों ने नारे लगाये, “वोट देकर कर्तव्य निभाएं, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं”,“अपना कर्तव्य निभाएंगे, सबसे पहले मतदान करायेंगे.

कार्यक्रम का उद्देश्य छह नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान में शत–प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करना था. सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने कहा, “लोकतंत्र की मजबूती हर नागरिक के एक-एक वोट से होती है. अतः सभी लोग मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. रैली में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक राजीव कुमार, मो अशफाक, स्टाफ नर्स विकेश कुमार, सीएचओ प्रणव कुमार, निवास कुमार, मोनिका कुमारी, कल्पना भारती, कुमकुम कुमारी, नीतू कुमारी, गुड़िया कुमारी, मुदिता कुमारी, पूनम देवी, शबनम देवी, रीना देवी, आकृति कुमारी, पूजा देवी, कंचन कुमारी आदि शामिल हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है