मतदाताओं को पिंक रैली निकाल कर किया जा रहा है जागरुक

मतदाताओं को पिंक रैली निकाल कर किया जा रहा है जागरुक

By Kumar Ashish | October 13, 2025 6:32 PM

सेविकाओं ने निकाली जागरूकता रैली

उदाकिशुनगंज.

बिहार विधानसभा चुनाव की सफलता को लेकर सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय उदाकिशुनगंज से पिंक रैली निकाली गयी, जिसका नेतृत्व सीडीपीओ मीना कुमारी ने किया. रैली में सभी महिला पर्यवेक्षिका, कर्मी व सेविका-सहायिकाओं ने भाग लिया. रैली थाना चौक, बैंक चौक तक गयी. रैली का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना, अपने वोट के महत्व को समझना एवं लोकतंत्र में चुनाव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को बताया कि चुनाव के दिन पहले मतदान फिर जलपान करना है.

वहीं कार्यक्रम के तहत सेविकाओं ने रंगोली बनाकर शपथ ली कि छह नवंबर को सभी लोगों को मतदान केंद्रों तक ले जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करवायेंगे. लोकतंत्र के महापर्व में मतदान अवश्य करें. रैली में सीडीपीओ मीना कुमारी ने कहा कि चुनाव के दिन सभी मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में सेविकाएं मदद करेंगी. मौके पर एलएस रुखसाना खातून, निशा कुमारी, सबाना खातून, शांति देवी, वरीय सहायक प्रीति कुमारी, सपना कुमारी, सेविका मंजू शर्मा, अंजू कुमारी, बेबी कुमारी, अनिता कुमारी, संगीता कुमारी, नूतन कुमारी, ललिता देवी, इंदू कुमारी, लाडली बेगम, रीता देवी, बबीता देवी, कविता कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है