श्रम विभाग ने योजनाओं की जागरूकता के लिए लगाया शिविर
पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को लेबर कार्ड के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी
पुरैनी
पुरैनी के गणेशपुर पंचायत में श्रम संसाधन एवं बिहार प्रवासी मजदूर कल्याण विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन किया. आयोजित शिविर में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे.गणेशपुर पंचायत का डुमरैल में स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में रविवार को मुखिया मो वाजिद की अध्यक्षता में श्रम विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन किया. इस दौरान श्रम परिवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा के द्वारा पूरे पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को लेबर कार्ड के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी. इसमें निबंधन कैसे कराएं, बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना, शताब्दी योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, किसी भी प्रकार के मृतक श्रमिक को लाभ एवं जागरूकता भी फैलाना है. उन्होंने बताया कि आमजनों को दलाल एवं बिचौलिये से सावधान करने के लिये शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, संजय ठाकुर, बदरुल आलम, रीना देवी, वीरेंद्र ठाकुर, रविंद्र सिंह, मिथुन गोस्वामी, प्रवीण सहनी, मो मतलू, निरंजन राम, प्रवेश कुमार, चंदा देवी, बबीता देवी, चंदन देवी सहित पंचायत वासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
