आलमनगर में जानलेवा हमला : गोली चलाकर महिला से गहने लूटने की कोशिश

गोली चलाकर महिला से गहने लूटने की कोशिश

By Kumar Ashish | September 18, 2025 10:17 PM

आलमनगर. थाना क्षेत्र के हरिहर टोला में एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से गोली चलायी. हरिहर टोला निवासी मनोज मंडल ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे जब वह विश्वकर्मा पूजा के लिए मशीन धो रहे थे, तभी हरिहर टोला निवासी राजा राम मंडल, महेश मंडल पिस्तौल व अवैध हथियार से लैस होकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. जब उनकी पत्नी व बेटा उन्हें बचाने आए तो राजा राम मंडल ने जान से मारने की नीयत से गोली चला दी, लेकिन गोली उनके बेटे की कनपटी के पास से निकल गयी. वह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा और उसके गहने छीनने लगा. शोर सुनकर ग्रामीण आ गए तो आरोपित भाग गए. ग्रामीणों की मदद से उसके हाथ से पिस्तौल छीन ली गयी. कारतूस का खोखा बरामद कर पुलिस को सूचना दी गयी. आलमनगर थाना प्रभारी कुलवंत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है