एएसपी ने घैलाढ़ ओपी का किया निरीक्षण, कांडों की समीक्षा
एएसपी ने घैलाढ़ ओपी का किया निरीक्षण, कांडों की समीक्षा
घैलाढ़. एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से घैलाढ़ ओपी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपी में संधारित अभिलेखों, लंबित कांडों, गिरफ्तारी की स्थिति तथा हालिया घटनाओं की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में परमानंदपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार को भी घैलाढ़ ओपी बुलाया गया, जहां दोनों थाना क्षेत्रों से जुड़े विशेष व संवेदनशील मामलों पर चर्चा की गयी. एएसपी ने घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष ज्योतिष कुमार व परमानंदपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि जमीन विवाद, मारपीट, रंगदारी, धमकी और असामाजिक गतिविधियों पर किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय. एएसपी ने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वारंट-कुर्की की कार्रवाई तथा नियमित रूप से पुलिस गश्ती बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि आम जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर समयबद्ध समाधान किया जाय, ताकि पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हो. एएसपी ने कहा कि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया जाये व संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी सुनिश्चित की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
